
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। गुजैनी पुलिस ने गुरुवार भोर मुठभेड़ में एक शातिर कार चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। चोर के दाएं पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि चोर कार व बाइकों की चोरी करने के बाद नेपाल में बेचता था।
साढ थाना क्षेत्र के वीरनखेड़ा निवासी अरिमर्दन सिंह की कार 3 जनवरी को गुजैनी के तात्याटोपे नगर से चोरी हुई थी। पीड़ित ने गुजैनी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने करीब 150 से 200 के बीच में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा। एक फुटेज में पुलिस ने आरोपी को पहचान लिया। उस फुटेज में हरदोई के दीननगर गांव निवासी सौरभ राठौर उर्फ गोलू उसके साथी मंगल की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपी को ट्रैस करने लगी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गुजैनी आया हुआ है। पुलिस ने पकड़ने के लिए दबिश दी, आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली आरोपी के दाएं पैर में लगी। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पर करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं।