
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। ज्योति हत्याकांड में हाईकोर्ट से सजा पड़ने पर बाहर चल रहे अवधेश चतुर्वेदी को स्वरूप नगर ने गिरफ्तार कर लिया। सन् 2012 में स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में ज्योति की हत्या करने के बाद शव को पनकी थाने के पास शव कार में छोड़ कर सभी आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने ज्योति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने एक एक सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें पियूष, मनीषा और अवधेश की जमानत पर बाहर चल रहे थे। लेकिन पियूष को सजा पड़ने से फिर से जेल चला गया। ज्योति के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने सभी को आरोपी बनाया और सजा बोल दी। तब से अवधेश बाहर चल रहा था। स्वरूप नगर पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी अवधेश चतुर्वेदी को घर से गिरफ्तार कर लिया।