
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने गुरुवार को जुआ खेल रहे पांच लोगों को दबोच लिया। पुलिस को उनके पास से ताश के पत्ते नगदी और मोबाइल फोन मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई दिनों से जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को मुखबिर ने क्षेत्र में जुआ चलने की सूचना दी। पुलिस ने दबिश देकर मौके से पांच जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस सभी को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि सभी जुगाड़ियों के पास से 31 हजार रुपए फड़ से, जामा तलाशी में 1100 रुपये, एक मोबाइल और बाइक मिली।