
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बिधनू थाने के मझावन कस्बे के पास बुधवार को नवजात शिशु का शव नाले में पड़ा मिलने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर ग्रामीणों से पूछताछ की, हालांकि नवजात फेंकने वाले का पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव मॉर्चुरी भेज दिया। बिधनू थाना प्रभारी ने बताया कि लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से शिशु को फेंकने वालों का पता किया जा रहा है।