
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। टप्पेबाजों ने एक महिला को शिकार बनाकर लाखों का माल पार कर दिया। जब पीड़िता ने पोटली खोल कर देखी तो उसमें जेवर की जगह कंकड़ निकले। यह देखकर महिला परेशान हो गई और उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। नर्वल थाना क्षेत्र के करबिगवां निवासी विजय लक्ष्मी ने बताया कि 10 फरवरी की सुबह मैनपुरी जाने के लिए बस डिपो पहुंची। काफी देर तक बस नहीं मिली। इस बीच एक युवक आया और कहां जानें की बात पूछने लगा। और खुद को भी मैनपुरी जाने की बात कहना लगा। इस बीच दूसरा युवक आ गया। और आरबीआई की गाड़ी से मैनपुरी चलने की बात की। महिला गाड़ी में बैठ गई। और टप्पेबाजों ने महिला जेवर एक पैकेट में रखने को कहा। महिला ने जेवर को पैकेट में रखकर बैग में रख दिया। जब महिला मैनपुरी पहुंची तो उसने अपना बैग चेक किया। जेवर का लिफाफा गायब था। यह देखकर महिला परेशान हो गई और उसने वापस मैनपुरी से कानपुर आ गई। पीड़िता ने बाबूपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।