
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा कराई गई प्रतियोगिता
65 से अधिक छात्रों ने लिया प्रतिभाग, 3 राउंड में कराया गया कंपटीशन
मीडिया लॉ के कई विषयों पर आयोजित की गई प्रतियोगिता
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 65 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगियों में मीडिया लॉ के भारतीय संविधान, प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, बौद्धिक संपदा अधिकार, मानहानि जैसे कई विषयों पर छात्रों से प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता के पहले चरण में 70 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें से 16 छात्र दूसरे चरण तक पहुंचे और अंतिम चरण में मात्र 6 छात्र ही पहुंच सके। प्रतियोगिता में बीजेएमसी फर्स्ट सेमेस्टर के शिवेंद्र सिंह पहले स्थान रहे और दूसरे स्थान पर एमएजेएमसी सेकंड सेमेस्टर की सौम्य सेंगर व तीसरे स्थान पर एमएजेएमसी सेकंड सेमेस्टर से इंद्रेश तिवारी रहे।
प्रतियोगिता के आयोजक डॉ0 दिवाकर अवस्थी ने बताया कि समय समय पर विभाग में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते है जिससे छात्र अपने विषय के प्रति प्रोत्साहित होते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेंद्र पाण्डेय ने सभी विजयी प्रतिभागियों की घोषणा करते हुये कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव आता है जिससे उनकी विषय को लेकर तैयारी बहुत ही अच्छी हो जाती है। इस प्रतियोगिता में डॉ0 जितेंद्र डबराल, डॉ0 ओमशंकर गुप्ता, डॉ0 विशाल शर्मा, डॉ0 रश्मि गौतम भी उपस्थित रहीं। आयोजन समिति में प्रियंका कठेरिया, आयुषी मिश्रा, एकता त्रिवेदी, अंजीना हसन, दीपांशु तिवारी, अविगत भी मौजूद रहे।