
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। शनिवार देर शाम हैलट इमरजेंसी में सर्जरी और आर्थो विभाग के डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई। मारपीट होता देख इमरजेंसी में भगदड़ मच गई। बवाल होने की सूचना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों विभाग के डॉक्टर को समझने के बाद समझौता कराया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
हैलट इमरजेंसी के ऑपरेशन रूम में शनिवार देर शाम जूनियर डॉक्टर भिड़ गए। दोनों डॉक्टरों के बीच ऑपरेशन पहले करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के डॉक्टर मारपीट करने लगे। डॉक्टरों की लड़ाई को देखकर मरीज और तीमारदार भागने लगे। शोर सुनकर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर भी मौके पर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी भी ना सुनी। इमरजेंसी में मारपीट की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजय काला समेत कई डॉक्टर मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टरों को समझा बूझकर मामला शांत कराया।