
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने रविवार को तमंचे के साथ एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया। कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि बदले सिमनापुर रोड पर अधबनी पानी की टंकी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहित निषाद कटोरा मकरंदपुर थाना सजेती का रहने वाला है। पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में दिया।