सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बाइक सवार लुटेरों ने पता पूछने के बहाने सनिगवां निवासी करन सिंह से मोबाइल लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह अपने घर के पास सड़क पर टहलकर फोन पर बात कर रहा था। बाइक सवार दो युवक आये और उससे पता पूछने लगे। तभी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार मोबाइल लूट लिया और दोनों भाग निकले। वहीं चकेरी पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। अगर कोई थाने आता है तो मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।