
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने थाना कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, और परिसर की सफाई का निरीक्षण किया। मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती अर्चना सिंह, थाना प्रभारी कल्याणपुर मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने आगंतुकों और पीड़ितों के साथ सम्मानजनक व्यवहार, उचित बैठने की व्यवस्था और शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी और पुलिस टीम की उपस्थिति में यह निरीक्षण संपन्न हुआ।