
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद में चेक गेट स्थापित किए जाने और डिस्टिक मिनिरल फण्ड कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध खनिज वाहनों के परिवहन पर 24 घंटे मॉनिटरिंग हेतु जनपद में चेक गेट लगाए जाए, जिसके लगाने के उपरांत जनपद में अवैध खनिज वाहनों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी की जा सके। उक्त चेक गेट में पी0 टी0 जेड कैमरा, आर0 एफ0 आई0 डी0 स्कैनर आदि सुविधा से युक्त रहेगा। जिसमें 24 घंटे खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का रियल टाइम चेकिंग की जा सकेगी तथा बिना परिवहन प्रपत्राव ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध ससमय कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन चालान जेनरेट होगा। जिसकी जुर्माना धनराशि प्रतिरूपित करते हुए उसकी वसूली संबंधित वाहन स्वामी से की जा सकेगी। इससे जनपद में राजस्व में वृद्धि होगी तथा अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाई जा सकेगी। जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डिस्टिक मिनिरल फंड के माध्यम से जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत विधाएं जैसे पेयजल आपूर्ति, विद्यालयों में भवन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, कौशल विकास, सिंचाई, ऊर्जा, इत्यादि क्षेत्रों में उक्त फण्ड से खनन प्रभावित क्षेत्र में कार्य कराया जा सकता है, इसके लिए समस्त संबंधित अधिकारियों से फंड की उपलब्धता के अनुसार मांग पत्र प्राप्त कर खनन प्रभावित क्षेत्र में कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी श्रीमती दिव्या, अपर जिलाधिकारी (नगर) डाॅ0 राजेश कुमार, जिला खनन अधिकारी श्री सनी कौशल आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।