
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। घाटमपुर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया। गृह स्वामी परिवार के साथ मूसानगर में एक बारात में शामिल होने गए थे। शुक्रवार सुबह घर आने पर मेन गेट का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर पश्चिमी रायल गेस्ट हाउस के रहने वाले रज्जन बाबू परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि वह दो दिन पहले रिश्तेदार के घर मूसानगर में एक शादी में शामिल होने परिवार के साथ गये थे। शुक्रवार की सुबह घर पहुंचे, तो मेन गेट का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। घर के अंदर गए तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी का लाकर भी टूटा था। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की और अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि चोर घर से करीब तीस हजार रुपए नगद, सोने चांदी के आभूषण समेत दो लाख का माल पार कर लें गये है। घाटमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर गये थे। छानबीन की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।