
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। स्वरूप नगर पुलिस ने शनिवार देर रात 52 पत्तों का खिलाडी राजू परवल समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को दबोच लिया। पुलिस को मौके से नगदी व कई ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस सभी को पड़कर थाने ले आई। स्वरूप नगर कोतवाल सूर्यबली पांडे ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई दिनों से जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। शनिवार देर रात पुलिस ने जुआं की फड़ पर दबिश दी। जहां पुलिस को मौके से आठ लोग जुआं खेलते मिले। पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा कर पुलिस में सभी को दबोच लिया। स्वरूप नगर पुलिस को मौके से 47 हजार रुपए नगद व ताश के 52 पत्ते मिले। पुलिस सभी को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया साथी राजू परवल जुआं का माहिर खिलाड़ी है। उसके खिलाफ जिले के कई थानों से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग विपिन कटियार, अजय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, धीरज कुमार, विजय शर्मा, मोनू बाजपेई, राइस व राजू वर्मा उर्फ राजू परवल है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।