
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध
स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सचल दल द्वारा निगरानी की गई
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद में
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जनपद के 123 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। नकल विहीन सकुशल परीक्षा संपन्न करने के लिए जनपद की 123 परीक्षा केंद्रों में 123 केंद्र व्यवस्थापक, 123 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 123 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट और 06 सचल दल लगाए गए थे जिनके द्वारा प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया।
आज प्रथम पाली में हाईस्कूल स्तर पर हिंदी और सैन्य विज्ञान के प्रश्न-पत्रों की परीक्षा सम्पन्न हुई। हिंदी विषय में जनपद में कुल पंजीकृत 46665 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 44791 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1874 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सैन्य विज्ञान के प्रश्न-पत्र में 109 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 105 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आज की द्वितीय पाली में जनपद में इंटरमीडिएट स्तर पर प्रारंभिक हिंदी विषय के प्रश्न-पत्र में कुल पंजीकृत 6910 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 6843 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सामान्य हिंदी विषय के प्रश्न-पत्र में कुल पंजीकृत 39586 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 37504 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 2082 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद में किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अप्रिय और असामान्य घटना नहीं घटित हुई और परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।