
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पुलिस की मिली भगत से होता है खेल
कानपुर नगर। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गम्मू खां के हाते में हर दिन लाखों का सट्टा होता है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इलाके का सटोरिया राजाबाबू सट्टा का खेल करता है।
कानपुर के थाना कर्नलगंज स्थित चौकी छोटे मियां अंतर्गत गम्मू खां के हाते में चल रहा सट्टे का काला कारोबार पिछले कई वर्षों से खुलेआम सट्टे की फड़ जमाई जाती है। सूत्रों के मुताबिक संचालक राजा बाबू द्वारा इस काले कारनामे को अंजाम दिया जाता है। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार इन पर कड़ी कार्रवाई की गई परंतु उसके बाद भी राजा बाबू व उनके मास्टरमाइंड साथी किसी न किसी तरकीब से इस काले कारोबार को अंजाम देने से नहीं रुकते। दूसरी तरफ कानपुर कमिश्नर अपराध और अपराधियों एवं काले कारोबार पर शिकंजा कसते हुए नजर आते हैं परंतु राजा बाबू की आंखों में ना तो किसी तरह का डर दिखता है और ना खौफ।