सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
मलिहाबाद। मलिहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक तमंचे व कारतूस के साथ युवक को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। मलिहाबाद थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि दरोगा संजय यादव, विवेक कुमार, संजीव कुमार, सलामुल्लाह खां मय फोर्स के साथ इलाके में चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक तमंचा व कारतूस के साथ क्षेत्र में किसी वारदात के लिए घूम रहा है। पुलिस टीम ने युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुड्डू निवासी हिम्मत खेड़ा मलिहाबाद का है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। उसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।



