
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
खो-खो टीम नें स्वर्ण पदक पाकर बढ़ाया विश्वविद्यालय का गौरव
विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेगी रू 5000 की धनराशि
ट्रॉफी के साथ थिरकते नजर आए विवि के विजेता खिलाड़ी
एल पी यू फगवाड़ा ने हासिल किया रजत पदक विजेता
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और अमृतसर के गुरुनानक देव विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया कांस्य पदक विजेता
विभिन्न प्रदेशों के 42 विश्वविद्यालयों के 630 खिलाडियों ने किया था प्रतिभाग
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की प्रेरणा व मार्गदर्शन मे शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालयीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके अंतिम दिन के लीग मैच शनिवार को विवि परिसर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के खो-खो कोर्ट-ए और कोर्ट – बी पर खेले गए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 42 विश्वविद्यालयों के 630 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में मैच नॉक आउट एवं लीग मैचों के आधार पर खेले गए।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि यह हमें अनुशासन, टीम वर्क और धैर्य की सीख भी देते हैं। विश्वविद्यालय की टीम ने जिस जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया, वह प्रेरणादायक है। यह जीत टीम के सभी सदस्यों और कोच की कठिन मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होनें विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए रू 5000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की। उन्होनें ने अपने संबोधन में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं निष्पक्ष निर्णायक मंडल की सराहना की। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय ने हमेशा खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया है, और यह उपलब्धि इस प्रयास को और सशक्त बनाती है। विश्वविद्यालय आगे भी ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा, जिससे विवि के छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वंदना पाठक, कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव एवं छात्र अधिष्ठाता प्रो0 नीरज कुमार सिंह और अतिथियों द्वारा निर्णायकों एवं खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत कर किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ0 श्रवण कुमार यादव, सहायक आचार्य डॉ0 आशीष कटियार, सहायक आचार्य डॉ0 राम किशोर, मीडिया प्रभारी डॉ0 विशाल शर्मा, सहायक आचार्य श्री अभिषेक मिश्रा, सहायक आचार्य श्री सौरभ तिवारी, सहायक आचार्या निमिषा सिंह, श्री राहुल दीक्षित, श्री मोहित तिवारी, श्री अश्विनी मिश्रा, श्रीमती सोनाली धनवानी आदि लोग उपस्थित रहे।