
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के गजनेर रोड पर स्थित रंजीतपुर गांव के तालाब में सोमवार देर शाम एक युवती का कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है युवती का शव बोरे में मिला। शव के पैर व सिर से अलग था। पुलिस युवती की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
रंजीतपुर गांव की तालाब से सोमवार देर शाम बदबू आने के ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से ग्रामीणों की मदद से बोरे को बाहर निकाला। बोरे के अंदर युवती का शव कटा हुआ मिला। युवती का सिर और पैर काटकर कहीं और फेंका गया है। धड़ को आरोपी तालाब में फेंक कर भाग गए हैं। घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।