
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
65 नवजात बच्चों की करवायी गई ओ0ए0ई0 जांच
कानपुर नगर। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर आज ए0 एच0 एम0 डफरिन चिकित्सालय के सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे एक कार्यशाला एवं नवजात बच्चो के लिए ओ0ए0ई0 जांच का आयोजन किया गया। इसमें कुल 65 नवजात बच्चो की ओ0ए0ई0 जांच की गयी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जन्म के तुरंत बाद उनके सुनने की क्षमता का ओटोअकूस्टिक एमिशन टेस्टिंग (ओ0 ए0 ई0) करा लेना चाहिए। यदि जन्म के एक साल के अंदर बच्चों की सुनने की क्षमता में कमी को जाना जा सके तो साइंस तकनीकि द्वारा उसका इलाज संभव है। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चों को बोलने सुनने के साथ-साथ बोलने की समस्या भी हो सकती है। इसके लिए सरकार राष्ट्रीय बधिरता एवं रोकथाम कार्यक्रम संचालित कर रही है जिसमें आर्थिक क्षमता विहीन परिवार के बच्चों को बेहतर चिकित्सकों के द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माता पिता से अनुरोध किया गया है कि वे अपने नवजात बच्चे की ओ0ए0ई0 जांच अवश्य कराये जिससे उनके बच्चों को भविष्य में किसी प्रकार की श्रवण सम्बन्धित समस्या ना हो। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए यह भी कहा गया कि जल्द से जल्द ए0 एच0 एम0 एवं डफरिन चिकित्सालय, मा0 कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं के0 पी0 एम0 चिकित्सालय में भी ओ0ए0ई0 जांच शुरू की जाएं। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 हरीदत्त नेमी मुख्य द्वारा एन0 पी0 पी0 सी0 डी0 कार्यक्रम मे होने वाली गतिविधियो एवं जांचो की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। डाॅ0 रोहित मल्होत्रा एवं प्रवीण कुमार सक्सेना ई0 एन0 टी0 सर्जन द्वारा नवजात बच्चो मे होने वाले मूक बधिर समस्या के विषय मे विस्तार से बताया गया एवं समस्या को रोकने के हेतु सर्वप्रथम एक सप्ताह के अन्दर जन्म लेने वाले बच्चे की ओ0ए0ई0 जांच करायी जाये और यदि ओ0ए0ई0 जांच धनात्मक आती है तो उस बच्चे का तीन माह के अन्दर कराना अधिक लाभदायक होता है। वर्तमान मे ओ0ए0ई0 जांच जी0 एस0 वी0 एम0 मेडिकल काॅलेज एवं यू0 एच0 एम0 जिला पुरूष चिकित्सालय मे की जा रही है। जिसके सम्बन्ध मे उक्त कार्यशाला मे जिलाधिकारी के अलावा एस0 आई0 सी0 डाॅ0 रुचि जैन ए0 एच0 एम0 डफरिन चिकित्सालय, डाॅ0 हरिदत्त नेमी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर, डाॅ0 बी0 सी0 पाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, यू0 एच0 एम0 जिला पुरूष चिकित्सालय, डाॅ0 नवीन चन्द्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मा0 कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय, डाॅ0 एस0 पी0 यादव उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 प्रवीण कुमार सक्सेना ई0 एन0 टी0 सर्जन, डाॅ0 अवनीश यादव, डाॅ0
प्रणव कुमार कर एवं डाॅ0।कैलाश चन्द्र चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर, सरसौल एवं घाटमपुर तथा डाॅ0 रोहित मल्होत्रा, मल्होत्रा ई0 एन0 टी0 हाॅस्पिटल कानपुर नगर एवं एस0 एन0 मेहरोत्रो ई0 एन0 टी0 फाउण्डेंशन द्वारा किये गये 06 बच्चो एवं उनके परिजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।