सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक द्वारा विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों और अधिकारियों का सम्मान, विवि के सेंटर फॉर अकादमिक भवन में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव व आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वंदना पाठक, डॉ0 अंशू यादव, डॉ0 बृष्टि मित्रा, श्रीमती अंजली मौर्या भी मौजूद रही।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षिकाएं और महिला अधिकारी इस संस्थान की आधारशिला हैं। उन्होनें कहा कि इनकी भूमिका केवल शिक्षण और प्रशासनिक कार्यो तक सीमित नहीं है, बल्कि वे इस विश्वविद्यालय की रीढ़ हैं, जो इसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। महिलाएँ हमारे समाज की नींव हैं—वे माताएँ, बहनें, बेटियाँ, शिक्षिकाएँ, शोधकर्ता और उद्यमी के रुप में हमारे समाज को आगे ले जाने का काम कर रही हैं। प्रो0 पाठक ने कहा कि आज के समय में महिलाएं शिक्षा, विज्ञान, खेल, राजनीति, रक्षा और समाज सेवा जैसे सभी क्षेत्रों में उनकी भागीदारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी असाधारण क्षमता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं करता, बल्कि एक ऐसा वातावरण भी देता है जहाँ महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकें, अपने सपनों को साकार कर सकें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रह सकें। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और नेतृत्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।



