
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी।
छापेमारी के दौरान खाद सुरक्षा विभाग को रेल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नकली खोया की मिली गाड़ी 14 कुंतल अधोमानक खोया जब्त, खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। खाद्य विभाग ने मिलावटी और अधोमानक खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को विभाग की टीम ने 14 कुंतल अधोमानक खोया जब्त किया, जिसे भरथना इटावा से कानपुर मंडी लाया जा रहा था। खराब रखरखाव बदबूदार और मानकों से कम गुणवत्ता के कारण इसे जब्त कर लिया गया।
6 टीमें बनाई गईं, जांच जारी
खाद्य विभाग ने इस तरह की मिलावट को रोकने के लिए विशेष अभियान के तहत छह टीमों का गठन किया है। पकड़े गए खोए के आठ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
“प्रथम दृष्टया फैट की मात्रा कम पाई गई, जिससे स्पष्ट होता है कि इसमें पाउडर या अन्य मिश्रण किया गया होगा, रखरखाव बहुत खराब है कुछ में खराब महक भी है” असिस्टेंट कमिश्नर, संजय प्रताप सिंह खाद्य विभाग कानपुर नगर।
खाद्य विभाग का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और त्योहारी सीजन में इस तरह की मिलावट पर नजर रखने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं जिला अधिकारी कानपुर नगर के आदेशों के क्रम में कोई भी खराब खाद्य सामग्री जनपद में विक्रय नहीं की जा सकेगी।