
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
होली पर खुशियों का उपहार, डबल इंजन की सरकार
जनपद कानपुर नगर में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी 1,90,356
जनपद में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 15,57,11,208 करोड़ की सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी गई है
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लोकभवन, लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सरसैया घाट नवीन सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा० मंत्री, उच्च शिक्षा, विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री कानपुर नगर (श्री योगेन्द्र उपाध्याय ) द्वारा प्रतिभाग किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद के 10 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जी स्वप्निल वरुण, बिल्हौर विधायक श्री राहुल बच्चा, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन भदौरिया, जिला अध्यक्ष उत्तर श्री दीपू पांडे, जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, जिला आपूर्ति अधिकारी आदि उपस्थित रहे।