
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर के नवाबगंज स्थित राजकीय बाल गृह बालिका में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया। एडीसीपी साउथ महेश कुमार और एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने 64 बालिकाओं को पिचकारी, मिठाइयाँ, रंग और गुलाल वितरित किए।
एडीसीपी दक्षिण श्री महेश कुमार ने कहा कि बालिकाएँ अपने परिवार से दूर हैं, इसलिए उन्हें त्योहार की खुशी देने के लिए यह आयोजन किया गया। एडीसीपी अर्चना सिंह ने होलिका दहन का महत्व बताया और सभी से मिलजुलकर होली मनाने की अपील की।