
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। शासन की योजनाओं को धरातल में लागू करवाने के क्रम में जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज भी सुबह 10:40 बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक ( माध्यमिक) उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय (माध्यमिक) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक, राजू राणा अनुपस्थित पाए गएं। जिलाधिकारी ने उनसे फोन कर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह अभी कार्यालय के रास्ते पर हैं। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, द्वितीय राजीव कुमार यादव भी अनुपस्थित पाए गए। उक्त पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये कर्मचारी मिले गैरहाजिर
निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार सैनी, कनिष्ठ सहायक वेद प्रकाश, कनिष्ठ सहायक कंचन पाल, वरिष्ठ सहायक गरीबदास अनुपस्थित मिले। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक गोविंद कुमार लेखाकार प्रिया मन्धानी व कनिष्ठ सहायक प्रतिभा सचान नदारद मिली। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक ललितकांत कटियार, वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार तथा कनिष्ठ सहायक अंकित कुमार व अमोल कुमार अनुपस्थित पाए गएं।
इस पर जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त नदारद कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिएं।