
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील बिल्हौर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 121 प्रकरण आये, जिनमें राजस्व विभाग के 71, पुलिस विभाग के 28, विकास खण्ड़ के 07, चकबंदी विभाग के 01, विद्युत के 05, जल निगम के 04, अपर जिलाधिकारी के 01, आपूर्ति विभाग के 01, पी0डब्लू0डी0 01, मुख्य चिकित्साधिकारी के 02 प्रकरण सुने गये, जिनको जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करायें गये कि प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिशित करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थिनी आरती देवी पत्नी प्रेस नारायण निवासी बावनझाला मुजफ्फरपुर, हिन्दुपुर के शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये मुख्यचिकित्सा अधिकारी को आज ही मौके पर जाकर निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये। प्रार्थिनी उमा द्विवेदी पत्नी प्रवीन चन्द्र द्विवेदी निवासी म0नं0-313 बगदौधी, मन्धना के शिकायती प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार बिल्हौर को प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
प्रार्थी आदित्य पुत्र विनोद निवासी ग्राम गदनपुर अहार थाना व तहसील बिल्हौर के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने आर0
आई0, लेखपाल व एस0एच0ओ0 बिल्हौर को प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। प्रार्थी अर्जुन सिंह उर्फ अजुन प्रसाद पुत्र जोधा निवासी ग्राम गड़रियन पुरवा खण्ड शिहुरादारा सिकोह के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये एन0टी0 बिल्हौर को जाँचकर निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
मुंशीलाल पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम जमनिया पुरवा विकास खण्ड वलिया बुर्जग के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुये एस0ओ0सी0 व एस0एच0ओ0 अरौल को आज ही निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए। प्रार्थी रोहित कटियार पुत्र अरूण कुमार निवासी सरोजनी नायडू नगर कस्बा व तहसील बिल्हौर के शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये तहसीलदार बिल्हौर प्रकरण में जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
ग्राम सभा अकबरपुर सेंग विकास खण्ड़ बिल्हौर की ग्राम प्रधान रजनी देवी के शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेतु हुये अधिषाशी अभियन्ता जन निगम ग्रामीण को उक्त कार्य 03 दिवस में शुरू कराकर अवगत कराये जाने के निर्देश दिये। प्रार्थी कृष्ण कान्त पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम हंसापुरवा विकास खण्ड़ अरौल के शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये नायब तहसीलदार बिल्हौर आप स्वंय जाकर कुर्रे में अनुसार कब्जा कराये जाने के निर्देश दिये। प्रार्थी कुलदीप कुमार पुत्र राजाराम दोहरे निवासी ग्राम व पोस्ट ककवन के शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये उप जिलाधिकारी बिल्हौर को सात दिनों में निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरिदत्त, डीसीपी पश्चिम आरती सिंह, प्रभागीय वानिकी अधिकारी दिव्या एस0डी0एम0 बिल्हौर रश्मि सिंह लाम्बा, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।