
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा” एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, उन्नाव जिले के महाविद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में, विधान परिषद के सदस्य मा० सलिल विश्नोई व विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो० राजेश कुमार द्विवेदी, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो० के.एन. मिश्रा, विवि के वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना, एवं कुलसचिव डॉ० अनिल कुमार यादव मौजूद ने दीप प्रज्वलन करके किया।
महाविद्यालय विकास परिषद प्रो० राजेश कुमार द्विवेदी ने एक राष्ट्र के चुनाव के लाभ व चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश में हर साल किसी न किसी विधानसभा, निकाय चुनाव इत्यादि होते रहते है जिससे देश पर आर्थिक व प्रशासनिक बोझ बढ़ता है। एक राष्ट्र और एक चुनाव से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक साथ इतना बड़ा चुनाव करना अपने आप चुनौती भी है जिसके लिए संसाधन भी जुटाने होंगे। प्रो० के.एन. मिश्रा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकसिक भारत का विज़न भारतीय युवाओं के कंधों पर है, युवा अपने जोश और उत्साह को जागृत रखे। उन्होंने एक कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस विषय पर युवा अपने विचार खुल कर रख सके।
मुख्य अतिथि सलिल विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से आर्थिक बोझ के साथ साथ प्रशासनिक बोझ को भी हल्का किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है, जिस पर अभी अध्ययन चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के विचारों को भी इस रिपोर्ट में शामिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के प्रतिकुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि इस देश में 65 प्रतिशत युवा है और भारत में युवाओं की शक्ति से ही सारे चुनाव लड़े जाते हैं। असली कार्यक्षमता युवाओं के पास है। एक राष्ट्र ,एक चुनाव से कर्मचारियों, शिक्षकों के वर्किंग आर्स का नुकसान से बचा जा सकता हैं। एक राष्ट्र ,एक चुनाव के माध्यम से बचे धन, समय को हम देश के अन्य क्षेत्रों में लगा सकते है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्याएं धैर्य की परीक्षा के लिए आती है और परिस्थिति जैसे भी हो हमे उन समस्याओं का समाधान हमे खोजना है। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, डॉ0 श्याम मिश्रा, डॉ0 प्रवीण कटियार सहित कई विभागों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक मौजूद रहे।