
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को एक और बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जूनियर मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। विकास पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। विकास आईएसआई को गोपनीय बाते लीक कर रहा था। कुमार विकास एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था, जिसने नेहा शर्मा नाम का इस्तेमाल किया था। एटीएस विकास से पूछताछ में जुटी है।
एटीएस ने बताया कुमार विकास फेसबुक के माध्यम से संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के सम्पर्क में आया। जांच में पता चला कि विकास ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े दस्तावेज, कर्मचारी उपस्थिति पत्रक, मशीन लेआउट और उत्पादन चार्ट से संबंधित गोपनीय दस्तावेज और संवेदनशील डेटा व्हाट्सऐप के माध्यम से भेज रहा था। एटीएस ने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट ने खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) कर्मचारी के रूप में पेश किया था और शुरुआत में फेसबुक के जरिए कुमार विकास से संपर्क किया था।
एटीएस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि फेसबुक पर बातचीत के दौरान दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया और व्हाट्सऐप पर अपना संचार जारी रखा। पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने गुप्त बातचीत के लिए लूडो गेमिंग ऐप का इस्तेमाल किया। गिरफ्तार कुमार विकास ने एटीएस को बताया कि उसे कथित तौर पर गोपनीय जानकारी देने के लिए वित्तीय प्रलोभन दिया गया था।
बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को एटीएस ने इसी तरह के अपराध के लिए हजरतपुर फिरोजाबाद से आयुध निर्माण के एक और कर्मचारी रवींद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद एटीएस अधिकारियों को कुमार विकास का पता चला था, जो जनवरी 2025 से संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था।