
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्रीमती आरती सिंह द्वारा थाना पनकी क्षेत्र स्थित लॉजिस्टिक पार्क से ट्रक में प्लेट चोरी की घटना का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त ने घटना से संबंधित सभी पहलुओं का गहराई से मूल्यांकन किया और उचित विधिक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रकरण के संबंध में एक अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता जताई और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी और थाना प्रभारी पनकी भी मौजूद रहें।