
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के यूआईईटी
में मैकेनिकल ब्रांच द्वारा आयोजित दो दिवसीय एरो मॉडलिंग कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें 160 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एरोडायनामिक्स और विमान मॉडलिंग की बारीकियों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में अन्य इंजीनियरिंग शाखाओं के छात्रों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूआईईटी की निदेशक डॉ0 बृष्टि मित्रा, डॉ0 प्रवीण भाई पटेल, डॉ0 अभिषेक चंद्रा, डॉ0 रामेंद्र सिंह निरंजन रहे। कार्यशाला के संयोजक अजीत प्रताप सिंह थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किशन कौंडिन्य, सुधीर तिवारी, दिव्यराज तोमर और नम्रता सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यशाला के दौरान छात्रों को विमान मॉडलिंग, एरोडायनामिक्स सिद्धांतों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने अपने मॉडल तैयार किए और इस क्षेत्र में नवीन तकनीकों को समझा।
इस कार्यशाला को छात्रों ने अत्यंत ज्ञानवर्धक और रोचक बताया। समापन सत्र में आयोजकों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यशाला छात्रों में नवाचार और एयरोस्पेस क्षेत्र में अनुसंधान के प्रति रुचि को बढ़ाने में सफल रही।