
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
विश्वविद्यालय स्तर पर सर्टिफिकेट के साथ दिया जाएगा कैश प्राइज
आगामी सत्र 2025-26 से शुरू होगी अनूठी पहल
गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन पर तैयार होगी डॉक्यूमेंट्री
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस आयोजित कार्यक्रम में हुई घोषणा
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आगमी सत्र से मेधावी छात्रों को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर पर सर्टिफिकेट के साथ कैश प्राइस दिया जाएगा। कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने यह घोषणा करते हुए कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी देश के प्रमुख आधार स्तंभ पत्रकारिता से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और स्वतंत्रता के क्षेत्र में विद्यार्थी जी द्वारा किए गए अमूल्य योगदान देश कभी नहीं भुला सकता। उनके नाम से दिए जाने वाले इस पुरस्कार से पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाले छात्र प्रोत्साहित होंगे। जिसे आगामी सत्र 2025-26 से शुरू किया जाएगा।
गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन यात्रा और संघर्षों को दिखाएगी डॉक्यूमेंट्री
गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी जी के जीवन पर उनके परिवार की सहमति से एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी। इस पहल के बारे में बताते हुए डॉ0 ओम शंकर गुप्ता ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में विद्यार्थी जी के संघर्षों और उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान को दर्शाया जाएगा। उन्होंने यह बताया तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री को विश्वविद्यालय में प्रदर्शित किया जाएगा और डॉक्यूमेंट्री को नगर के पर्यटन विभाग के साथ भी साझा किया जाएगा ताकि हम अपने नगर की धरोवर को देश दुनिया तक पहुंचा सके।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में कानपुर के यशस्वी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इसमें विभाग के अध्यक्ष डॉ0 विशाल शर्मा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने देश के पत्रकारिता के साथ मानवता का अनमोल संदेश दिया। उन्होने पत्रकारों के लिए उन सिद्धांतों को प्रतिपादित किया जिनकी वर्तमान सबसे अधिक जरूरत है। जरूरत इस बात की है कि उनके आचरण से सीख सकें यही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ0 जीतेंद्र डबराल ने कहाकि गणेश शंकर विद्यार्थी ने पत्रकारिता के साथ साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझा और समाज से संवाद भी स्थापित किया। उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं था। डॉ0 योगेंद्र पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी का जीवन हमें हमेशा सीखते रहने की प्रेरणा देता है। डॉ0 रश्मि गौतम ने कहा कि विद्यार्थी जी का नाम देश की पत्रकारिता में गौरवान्वित करता है। डॉ0 दिवाकर अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थी का जीवन और कृतित्व अमर है। उन्होने बहुत कम उम्र में अपनी पत्रकारिता से अपनी पहचान बनाई और देश को आजाद कराने में अहम योगदान भी दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ओमशंकर गुप्ता ने किया। इस मौके पर सागर कनौजिया सहित विभाग के सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।