
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने थाना बेकनगंज अंतर्गत रहमानी मार्केट में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आगामी ईद पर्व को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसीपी अनवरगंज, प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खरीददारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर सामान न फैलाने व अनाधिकृत अतिक्रमण न करने हेतु दुकानदारों से अनुरोध किया गया, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।