
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
8वीं एलीट विमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियशिप 2025 में इप्सिता ने अपने पंच का दम दिखाते हुए कांस्य पदक जीता, उक्त प्रतियोगिता 20 मार्च से 27 मार्च तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुए
कानपुर नगर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग में बी0पी0ई0डी0 कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन प्राप्त इप्सिता विक्रम को 8वीं एलीट विमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियशिप 2025 में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। पदक प्राप्ति पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने इप्सिता को बधाई देते कहा अभी उनको और कड़ी मेहनत के साथ साहस एवं संघर्ष करते हुए अपने आप पर आत्मविश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय के खेल संस्कृति के प्रोत्साहन का प्रमाण भी है। उन्होंने इप्सिता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि की मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश और हमारे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। उन्होंने खिलाड़ी को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ भी दी। उन्होंने टीम के कोच के साथ शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई प्रदान की।