
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन के राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि काकादेव थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये की गयी ठगी से परेशान विजय नगर निवासी छात्र द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण में 25 हजार इनामिया एक वांछित आरोपी को गिरफ्तारी किया। उन्होंने ने बताया कि फर्रुखाबाद निवासी अरुण को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड व 20 सिम कार्ड मिले हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी शास्त्री नगर सचिन भाटी, उमाकांत, सर्विलांस सेल प्रभारी सेंट्रल जोन पवन कुमार, लवकुश मिश्रा, रंजीत कुमार शर्मा मौजूद रहें।