
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
राज्य उच्च शिक्षा परिषद की समिति ने किया शोध प्रस्तावों का परीक्षण
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सात शिक्षकों को शोध कार्यों के लिए शासन की रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत अनुदान किया गया। विश्वविद्यालय के लाइफ साइंसेस एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डॉ0 सोनी गुप्ता को रु 467500 का अनुसान, डॉ0 गौरव कुमार को रु 445500 का अनुदान, अखंड प्रताप सिंह को 297000 का अनुदान, डॉ0 वी. श्रीहर्ष राचपुडी रु 434500, लाइफ साइंस विभाग के डॉ0 प्रमोद कुमार यादव को रु 363000, बिजनेस मैनेजमेंट से प्रो0 सुधांशु पांड्या रु 209000 और लीगल स्टडीज विभाग से डॉ0 शशिकांत त्रिपाठी को रु 127000 का अनुदान दिया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा कि
विश्वविद्यालय के शिक्षकों को शासन से मिला यह योगदान न केवल हमारे शिक्षकों की शोध क्षमता का सम्मान है, बल्कि शिक्षा और नवाचार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रिसर्च किसी भी समाज के डेवलपमेंट का मूल आधार होता हैं। शिक्षकगण अपने ज्ञान, एक्सपीरियंस और समर्पण से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ नए रिसर्च में भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए गए इस अनुदान से हमारे शोध कार्यों को नया प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे विश्वविद्यालय में रिसर्च की संस्कृति और अधिक विकसित होगी।