
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र मे एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया है। पीड़िता की तहरीर पर तीनों युवकों के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया। बिल्हौर गाँव के निवासी व्यकित ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि छह मार्च को नाबालिग भतीजी को गाँव के सूरज, रामजी और हिमांशु यादव घर से लड़की को बहला फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गएं। जहां पर तीनो ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गएं।
लड़की बदहवास हालत मे घर पहुँची तो घरवालों ने उसकी हालत देखकर पूछताछ की वह कुछ नही बोली। कुछ दिनों तक वह गुमसुम व उदास रही। घरवालों की आये दिन पूछताछ पर उसने आपबीती सुनाई।
थाना प्रभारी बिल्हौर ने जानकारी दी कि तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। रविवार को पीड़िता का मेडिकल कराएंगे।