
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चकरपुर मंडी नई ट्रैफिक पुलिस चौकी का उद्घघाटन कानपुर महानगर एसपी (ट्रैफिक) श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा सोमवार को फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद यातायात में हो रही समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के लोगों को प्रशिक्षण देने की बात कहते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया गया।
इस कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एसीपी ट्रैफिक श्रीमती आकांक्षा पाण्डेय, टीआई लाइन धरमवीर सरोज, टीआई शिवाकांत शुक्ला, चौकी प्रभारी चकरपुर मंडी शितेन्द्र कुमार दुबे, टिंकू सिंह चौहान, राकेश सिंह चौहान, अजय सिंह चौहान, सुनील शर्मा, संतोष सिंह, राजू राठौर, शिवपाल सिंह, मंगल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।