
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कल्याणपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तैनात 15 अध्यापकों/ कर्मचारियों में से 13 उपस्थित पाये गए। इस दौरान संविदा अध्यापक विकास शुक्ला अनुपस्थित पाए गएं। रिचा गुप्ता आकस्मिक अवकाश पर थी और कर्मचारी कैलाश बाबू विद्यालय में उपस्थित थे लेकिन उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं किए थे। वहीं कर्मचारी सबीहा अजीज भी अनुपस्थित पायी गयी।
अभ्युदय क्लास की फोन पर ली जानकारी
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कक्षाओं की जानकारी ली गई। कोर्स को ऑर्डिनेटर हरिहर मिश्रा ने जिलाधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की उक्त निशुल्क कोचिंग में नीट के 51, जेईई के 56 और आईएएस, पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी हेतु पंजीकृत बच्चों की संख्या 107 है। उन्होंने संबधित से छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए।