
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत ईद के दूसरे दिन कमिश्नरेट के चारों जोन में डीसीपी के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस फोर्स ने सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मॉक ड्रिल की। इस दौरान ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है, कि छोटी सी छोटी घटना भी नजर अंदाज कतई नहीं किया जाए। किसी प्रकार की संदिग्धता लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएं। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार शाम बेकनगंज, अनवरगंज, चमनगंज आदि क्षेत्रों में एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल व पुलिस बल के साथ मॉकड्रिल की। इस दौरान कानून-व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्थानीय पुलिस को सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पश्चिम जोन के डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने थाना जाजमऊ में एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, छावनी एसीपी सृष्टि सिंह समेत फोर्स के साथ मॉकड्रिल की। उन्होंने पुलिस से संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद कर शांति व सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई। सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह दक्षिण जोन में डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी व एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बाबूपुरवा क्षेत्र में एसीपी बाबूपुरवा, नौबस्ता व फोर्स आवश्यक उपकरणों के साथ मॉकड्रिल की। इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें। वहीं पश्चिम जोन में एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने रावतपुर पुलिस के साथ संवेदनशील स्थान बर्तन वाली गली, डाकखाना तिराहा, बकरा मंडी, सैयद नगर, रोशन नगर, मसवानपुर में मॉर्कड्रिल के साथ लोगों से जानकारियां ली। वहीं मुस्लिम क्षेत्रों में दिन भर चहल पहल रहने के कारण उच्चाधिकारी ड्रोन और सीसीटीवी से मानीटरिंग करते रहे। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के अनुसार सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।