
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती दीक्षा जैन के द्वारा विकास खण्ड शिवराजपुर स्थित अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रधानाचार्या के द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 150 बालक एवं 150 बालिकाएं इस विद्यालय में अध्ययनरत हैं। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर के द्वारा छात्रावास की मेस का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान दिन गुरुवार के मेन्यू के अनुसार पनीर, पुलाव, रोटी सूखी सब्जी, सलाद/अचार तथा दही होना चाहिये था, किन्तु भोजन में बच्चों को दही नहीं दिया गया। इस सम्बन्ध में मेस का संचालन करने वाली फर्म को निर्देशित किया गया है कि मैन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन दिया जाए, निरीक्षण के दिवस दही की अनुपलब्धता के सम्बन्ध में मेस संचालक फर्म की नियमानुसार कटौती किये जाने तथा नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश प्रधानाचार्या, अटल आवासीय विद्यालय को दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के द्वारा स्वयं भी भोजन को चखा गया। बच्चों को दही न दिये जाने के सम्बन्ध में प्रधानाचार्या तथा मेस संचालक को कड़े निर्देश दिये गये कि बच्चों प्रतिदिन के निर्धारित मेन्यू के अनुसार खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें, यदि कोई सामग्री अनुपलब्ध है तो उसके स्थान पर अन्य डिश उपलब्ध करायी जाए।
डायनिंग हाल में पूर्व वर्ष की आपूर्ति किये गये फर्नीचर के पेंच ढीले हो गये हैं, जिसे अपूर्तिकर्ता फर्म से ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस पर प्रधानाचार्या के द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित फर्म को इसकी मरम्मत कराने के लिये पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है, किन्तु अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। प्रधानाचार्या के द्वारा यह भी बताया गया कि सम्बन्धित फर्म द्वारा खराब फर्नीचर की आपूर्ति किये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार पूर्व में ही कटौती आपूर्तिकर्ता फर्म से की जा चुकी है। निर्देश दिये गये कि ढीले फर्नीचरों की मरम्मत आपूर्तिकर्ता से कराया जाए।
बालक छात्रावास में एक-दो स्थानों पर दरवाजे टूटे हैं तथा प्लास्टर उखड़ गया है तथा कुछ लाइटें खराब है बच्चों के कमरों में पर्दे नहीं लगे है इसके अतिरिक्त शौचालय में पर्याप्त सफाई नहीं थी। इसी प्रकार बालिकाओं के कमरों में पर्दे नहीं लगे हैं। विद्यालय द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थायी पर्दे लगाये गये है। इस सम्बन्ध में अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए कि बालक/बालिका के हास्टल में पर्दे अभी तक किन परिस्थतियों में नहीं लगाये गये है।
प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया कि कार्यदायी सस्था अधिशाषी अभियन्ता, नि०ख० भवन जिनके द्वारा अनुरक्षण किया जा रहा है, उनसे लाइटें, दरवाजों एवं प्लास्टर आदि को सही करायें तथा प्रधानाचार्या अटल आवासीय विद्यालय को निर्देश दिये गये कि बालक/बालिका हास्टल में पर्दे लगाये जाने हेतु प्रस्ताव तत्काल जनपद में प्रेषित किया जाए। शौचालयों की नियमित सफाई कराये जाने हेतु नामित एजेंसी को निर्देशित किया जाए। बालक/बालिकाओं का भोजन एक मेस में तैयार किया जा रहा है, जो कि नितान्त आपत्तिजनक है, निर्देश दिये गये कि बालक व बालिकाओं में पृथक-पृथक मेस संचालित किये जाने के निर्देश प्रधानाचार्या को दिये गये ताकि भोजन की गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सके।
कार्यालय कक्ष के निरीक्षण में उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर उपस्थिति पंजिका में प्रमाण-पत्र नहीं लगा था, गत माह की पंजिका का अवलोकन करने पर माह फरवरी, 2025 में दो कामिकों द्वारा 29 फरवरी, 2025 में हस्ताक्षर किये गये है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार्मिकों द्वारा एक साथ कई दिन के हस्ताक्षर किये जा रहे है. इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया कि उपस्थिति पंजिका में कार्मिकों द्वारा नियमित हस्ताक्षर किये जाये तथा उसका अवलोकन भी किया जाए।
बालिका हास्टल में विद्यालय वायरिंग फाल्ट होने के कारण फर्श की खुदाई करायी गयी है. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सीलन के कारण अण्डर वायरिंग फाल्ट हुई है, जबकि सभी वायरों को एक बडे प्लास्टिक पाइप में डाला जाना चाहिए था, जो कि कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियन्ता, नि०ख० भवन, लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियन्ता, नि०ख० भवन लोक निर्माण विभाग का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने तथा जो फाल्ट हुआ है उसे तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये।
स्टाक पंजिका अद्यावधिक नहीं पाया गया कि प्रधानाचार्यों द्वारा अवगत कराया गया कि इस विद्यालय के तैनात लेखकार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में सम्बद्ध कर लिया गया है, जिसके कारण कार्य बाधित हो रहा है। इस सम्बन्ध में अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र को निर्देशित किया गया कि अटल आवासीय विद्यालय के लेखकार को तत्काल विद्यालय के लिए कार्यमुक्त किया जाए तथा लेखाकार से स्टाक पंजिका का रख-रखाव अद्यावधिक रूप अनिवार्य रूप से कराया जाए।
ड्रेस की आपूर्ति की गयी है, किन्तु अभी वितरण नहीं हुआ है, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि बालक / बालिकाओं की ड्रेस का वितरण किया जाए तथा जिस बच्चे की ड्रेस की फिटिंग सही न हो उसे आपूर्तिकर्ता फर्म से अटल आवासीय विद्यालय में ही बुलाकर ठीक कराया जाए।