
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देशों के अनुपालन में संचारी एवं संक्रमक रोगों से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सफाई अभियान चला कर मुख्य मार्गो की सफाई नाला एवं नालियों की सफाई इत्यादि के साथ-साथ निरंतर रूप से फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसके तहत आज जोन–6 के अंतर्गत कई वार्डों में जैसे मसवानपुर, काकादेव, विजयनगर, गीता नगर, ख़्योरा इत्यादि क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य कराया गया है। इसके साथ ही साथ अन्य मुख्य क्षेत्र को चिन्हित कर फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिससे जनमानस को मच्छरों आदि की समस्याओं से निजात दिलाई जा सके, क्षेत्रीय जनमानस द्वारा नगर निगम के कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया है।