
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस में मंगलवार दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दोनों के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद हुई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।
सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि रात में पुलिस गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गांव जल्ला के बाहर जाने वाली रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। वह लोग जंगल में पशु मारकर उनकी तस्करी करते हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और दो लोगों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से तमंचा, कारतूस, और एक बाइक बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लम्बू निवासी महेशपुर अमराहट कानपुर देहात, साहिब निवासी मुकुटपुरा, आगरा का है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।