सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। दलेलपुरवा से स्कूटी चोरी करने के तीन आरोपियों को चमनगंज पुलिस ने गदहिया पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से स्कूटी भी बरामद हुईं हैं। आरोपियों मे बजरिया के मुन्नापुरवा निवासी मोहम्मद अमन, शीबू और कासिफ उर्फ भूरा शामिल है। पुलिस ने यह कार्रवाई दलेलपुरवा कोकलस मिल के पास रहने वाले मोहम्मद इक्तिदार की स्कूटी चोरी की जांच के दौरान की। थाना प्रभारी बताया कि पीड़ित के पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच मे तीन युवकों की फुटेज दिखीं, जो स्कूटी लेकर जा रहे थे। तीनों युवकों को मंगलवार को जेल भेजा गया है।



