
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पनकी पुलिस ने टैंकर से पेट्रोल और डीजल की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह में पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले भी शामिल है। एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इंडियन ऑयल डिपो के पीछे से पप्पू का बाड़ा है। वहां पर चोरी का पेट्रोल और डीजल बेचा जाता है। इसके बाद पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह और स्वाट टीम के साथ मिलकर मौके पर छापा मारकर गिरफ्तार की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान पनकी के शाहपुर निवासी विनोद वर्मा उर्फ पप्पू, उन्नाव के बांगरमऊ पतसिया निवासी सजल कुशवाहा, बिठूर के चन्दुला इटरा निवासी उदय सिंह, सचेंडी के खानपुर निवासी रामप्रकाश उर्फ बहादुर और बिहार के जमुई धमना निवासी धर्मेद्र कुमार पांडेय के रूप में हुई। गिरोह के मास्टरमाइंड का भाई मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 लाख का कई ड्रम डीजल और मिनरल तेल व एक लोडर, एक कार व 11 खाली ड्रम बरामद किए हैं।