
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के भीखर गांव में गुरुवार की सुबह गेंहू की फसल काट कर वापस घर आ रहा किसान अचानक शुरू हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गया। गम्भीर रूप से झुलसे किसान को परिजन उपचार के लिए कानपुर अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे किसान ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को गांव लेकर पहुंचे तो परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की भोर शिवली कोतवाली क्षेत्र के भीखर गांव निवासी 55 वर्षीय किसान राजेन्द्र प्रजापति पुत्र विशम्भर गुरुवार सुबह गेंहू की फसल काटने के लिए खेत पर गये थे तभी अचानक बारिश चालू हो गई तो वह वापस अपने घर आ रहे थे। तभी रास्ते मे आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए। परिजन फौरन कानपुर उपचार के लिए निकले लेकिन रास्ते मे ही राजेंद्र की सांसे थम गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम गया। मृतक किसान की पत्नी माया पुत्र दीपांशु, हिमांशु का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों की सूचना पर मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। लेखपाल सुजीत कुमार ने पहुंच कर रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित अधिकारियों को भेजी है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।