
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पनकी पुलिस ने 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ बाबा को गुरुवार सुबह कल्याणपुर के नया शिवली रोड पर गोडविन अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में पनकी पुलिस और आगरा एसटीएफ टीम के सहयोग किया। शातिर के पास तमंचा और कारतूस मिले हैं।
बर्रा कर्रही गुलाबी बिल्डिंग निवासी हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ बाबा पर कई थानों में मुकदमे दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर अनिल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। शातिर लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।