
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। साइबर ठग ने एक युवक के खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिएं। साइबर ठग ने युवक के मोबाइल नंबर और खाता हैक कर रूपये निकाल लिए। पीड़ित युवक ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी क्षेत्र के काजीखेडा निवासी मनोज साहू ने बताया कि उनका बैंक खाता लखीमपुर खीरी में है। खाते में जो मोबाइल नंबर लिंक है। उसी नंबर से नेट बैंकिग भी चलाते हैं। बीती एक मार्च को जानकारी हुई कि खातें से एक लाख रुपये निकाल गए हैं। बैंक पहुंचने पर जानकारी हुई कि साइबर ठग ने बीती 10 फरवरी को लिंक मोबाइल नंबर और खाते को हैक कर किसी अज्ञात खाते में रूपये ट्रांसफर किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली जा रही है।