
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के यशस्वी कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी के कुशल, नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में, शिक्षा संकाय में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को “स्टार्टअप शिक्षा” पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण से हुआ, जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पटका व पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय नवाचार सेल के इनक्यूबेशन मैनेजर श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्टार्टअप की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदानों एवं इनक्यूबेशन अवसरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 रश्मि गौर ने की, जिन्होंने अपने स्वागत भाषण में नवाचार और उद्यमिता को शिक्षा से जोड़ने के महत्व को रेखांकित किया। इनोवेशन कोऑर्डिनेटर डॉ0 विमल सिंह ने स्टार्टअप शिक्षा विषय पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने शिक्षा जगत में स्टार्टअप की उपयोगिता, संभावनाएं और व्यावहारिक पक्षों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन सह-समन्वयक डॉ0 बद्री नारायण मिश्रा ने किया। इस आयोजन में बी.एड., एम.एड. व शोधार्थी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।