
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कल्याणपुर पुलिस ने रविवार को दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कल्यानपुर ने बताया कि पुलिस और साइबर टीम की मदद से दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। दोनों मोबाइल लुटेरे बाइक से घूम घूम कर राहगीरों से मोबाइल लूट कर फिर मोबाइल मे दूसरा सिम डाल कर लोगों के पेटीएम आदि पर यूपीआई पर आईडी बनकर रूपये ट्रांसफर करते थे। पुलिस को दोनों शातिरों की तालाश थी। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने शिव प्रताप सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी माधवपुरम आईआईटी सोसाइटी कल्याणपुर और हर्ष सिंह चंदेल पुत्र पुष्पेंद्र सिंह चंदेल निरीक्षण माधवपुरम गोवा गार्डन आईआईटी सोसाइटी का है। पुलिस ने मोबाइल लुटेरों के कब्जे से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।