
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा एवं संरक्षता में 135वीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज एवं 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में “संविधान को जानो” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री महेंद्र बहादुर सिंह ने डॉ0 बी.आर. अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान और वंचित वर्ग के लिए उनके कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभाग के निदेशक डॉ0 पंकज द्विवेदी ने अपने स्वागत भाषण में डॉ0 अंबेडकर के जीवन और उनके विचारों पर चर्चा की और इस दिन को मनाने के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं विभाग की उप निदेशक मयूरी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन में डॉ0 अंबेडकर की संविधान में सोच और उनके योगदान को उजागर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री उमेश जी, सचिव इंडियन थिंकर्स सोसायटी ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में विभागीय शिक्षकगण डॉ0 प्रमोद कुमार, समीउद्दीन, स्मृति रॉय आदि के अलावा एनसीसी कैडेट्स और विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।