
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। बिठूर पुलिस ने सोमवार को महिला से चेन लूट करने वाले दो शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।
डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल श्री राम बिहार सोसायटी सिहंपुर कछार निवासी आदर्शन कुमार ने चेन लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आर्दश ने बताया कि माता जी पोती को स्कूल से लेकर घर आ रही थी। घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर गाले से चेन लूट कर फरार हो गए। पुलिस घटना की छानबीन कर रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो फुटेज मे कुछ अहम सुराग मिलें। पुलिस ने शातिर लुटेरे रावतपुर थाना क्षेत्र के विनायकपुर निवासी सौरभ गौतम को चिंटेल्स स्कूल के पास बिठूर रोड से गिरफ्तार किया। शातिर के पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल और 1100 रूपये बरामद हुए। पकड़े गये शातिर चोर ने बताया कि पैंडल का टुकड़ा खाटू ज्वेलर्स के राज वर्मा को बेच दिया। पुलिस ने छापा मर कर ओमपुरवा जाजमऊ निवासी खाटू ज्वेलर्स के मलिक राज वर्मा को गिरफ्तार किया। बिठूर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।